Sunday, April 26, 2020

दोस्ती

दोस्ती

तुमसे खफा होना हमे आता नही
तुम्हारा लापता होना हमे भाता नही ।
ऐसा क्या है तुझमे ए मेरे दोस्त
जो जानकर भी मै समझपाता नही ।।

तेरे रुठने के तरीके क्या हमे पता नही
फर्क बस इतना कि मै बतलाता नही
सोचता हू कि तुम खुद समझ जाओगे कभी
क्योंकि दोस्तीकी दास्तान-ए-हकीकत कभी कोई जताता नही ।। 

तुम्हारी तारीफ करनेमे मैं कभी हिचकीचाता नही
नेकी और सच्चाई को तो खुदा भी छुपाता नही
बस डरता हुं कि चुरा न ले तुम्हे कोई मुझसे
तभी अपने दोस्ती के किस्से में कही सुनाता नही

- विशाल आपटे

No comments: